दूध की तुलना में श्री कृष्ण कौन से खाद्य पदार्थ को अधिक पसंद करते थे?

सूरदास ने श्रीकृष्ण को पसंद एवं नापसंद आने वाले खाद्य पदार्थों का बड़ा ही सुंदर वर्णन किया है। श्रीकृष्ण को दूध की तुलना में मक्खन और रोटी खाना ज्यादा पसंद है। लेकिन मां यशोदा को श्रीकृष्ण के स्वास्थ्य की चिंता है। इसलिए वो हर रोज उन्हें कच्चा दूध पिलाना चाहती हैं। श्रीकृष्ण दूध नहीं पीते तो मां यशोदा उन्हें एक प्रलोभन देती हैं। वो कहती हैं कि रोज दूध पीने से उनकी चोटी बलराम की तरह लंबी और मोटी हो जाएगी।


4